Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद न्यूजीलैंड का सामना करेगा भारत, कब और कहां हुआ था आखिरी मैच? कौन जीता था?

IND vs NZ (Photo Source: Getty Images)
IND vs NZ Photo Source Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मैच में भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करने वाला है। टीम ने पहले दोनों मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले बांग्लादेश को 6 विकेट और फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भी इन्हीं दोनों टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो, दोनों के बीच 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत ने 60 मैच और कीवी टीम ने 50 मैच जीते हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच एक ही मैच खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी मैच से पहले आइए आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का आखिरी बार सामना कब हुआ था?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दी थी पटखनी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार 2000 में आपस में टकराई थी, जो कि फाइनल मुकाबला था। न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर पहले आईसीसी खिताब पर कब्जा किया था। यह मैच जिमखाना क्लब ग्राउंड, नैरोबी में 15 अक्टूबर को खेला गया था।

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। गांगुली ने 130 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 83 गेंदों  में 69 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 49.4 ओवरों में ही 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। क्रिस केर्न्स ने 113 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की शानदार पारी खेली थी।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version