लेकिन अब खबर ये आ रही है कि, BCCI अब ICC से इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है।
यह भी पढ़े:- स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में BCCI जय शाह को करेगी सम्मानित, पढ़ें बड़ी खबर
BCCI ने ICC के सामने रखी डेडलाइन बढ़ाने की मांग
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में की गई कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए समय मांग सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी के साथ 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड का ऐलान अगले कुछ दिनों में ही हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे, जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है। इन दोनों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
बता दें, इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज 22 जनवरी से होना है। इंग्लिश टीम भारत 5 मैच की टी20 सीरीज के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने आ रही है। अब देखना ये होगा कि भारतीय बोर्ड अब कब तक इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”