(Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला था, जहां इस महा मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। तब से टीम इंडिया के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं, वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा का एक नया वीडियो सामने आया है और वो काफी वायरल हो रहा है।
आखिरी मैच में खेल कर गए थे रोहित शर्मा
जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन खिताबी जंंग में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल कर दिया। जहां रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ फाइनल मैच में अर्धशतक लगाते हुए 76 रनों की पारी खेली थी और फिर उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।
रोहित शर्मा को देख मुंबई की जनता हो गई क्रेजी
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर वापस भारत लौटे कप्तान रोहित शर्मा।
*मुंबई एयरपोर्ट के बाहर से हिटमैन का एक वीडियो आया सोशल मीडिया पर सामने।
*भारी सुरक्षा के बीच वाइफ और बच्चों के साथ थे रोहित, जा कर बैठे गए थे अपने कार में।
*इस दौरान वहां मौजूद थी फैन्स की भारी भीड़, तो रोहित के नाम के नारे लगा रही थी।
ये वीडियो सामने आया है रोहित शर्मा का
एक नजर डालते हैं हिटमैन की इन तस्वीरों पर भी
जल्द ही अपनी IPL टीम के साथ जुड़ जाएंगे रोहित शर्मा
जी हां, अब रोहित जल्द ही अपनी IPL टीम यानी की मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे, जहां लीग का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी, जहां ये मैच चेन्नई टीम के खिलाफ होगा। साथ ही एक बार फिर से मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे, इस बार ये टीम नए खिलाड़ियों से लबरेज है। वैसे साल 2024 में भी टीम की कप्तानी हार्दिक ने की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था ऐसे में देखना होगा की टीम इस बार कैसा खेल दिखाती है 22 गज पर।