
Team India (Image Credit- Twitter X)
Varun Aaron Retirement: चैंपियंस ट्राॅफी के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। बता दें कि अनुभवी गेंदबाज ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था, लेकिन लगातार इंजरी की वजह से उनका क्रिकेट करियर ज्यादा नहीं चल सका।
तो वहीं अब 35 साल की उम्र में वरुण आरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। करीब पांच साल चले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में आरोन ने भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने 52 आईपीएल मैच भी खेले हैं।
Throughout his career, Varun Aaron proudly donned the Indian jersey in 9 Test matches and 9 One-Day Internationals (ODIs). 🇮🇳👏 pic.twitter.com/M4Ee5JikI0
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2025
Varun Aaron के क्रिकेट करियर पर एक नजर
गौरतलब है कि 2010-11 विजय हजारे ट्राॅफी में वरुण आरोन सुर्खियों में आए थे। इस सीजन उन्होंने 153 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया था। एक समय पर वह भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज थे, लेकिन बाद में उमरान मलिक ने इस रिकाॅर्ड को तोड़ दिया था। इस सीजन के कुछ समय बाद ही उन्हें नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
हालांकि, इंजरी की वजह से वह भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेल सके। टेस्ट क्रिकेट में आरोन ने 4.78 की इकाॅनमी से कुल 18 विकेट हासिल किए, तो वनडे में 6.62 की इकाॅनमी से कुल 11 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा आरोन ने 13 साल के आईपीएल करियर में कुल 52 आईपीएल मैच खेले थे। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 8.94 की इकाॅनमी और 33.66 की औसत से कुल 44 विकेट अपने नाम किए। 2011 में आरोन ने दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) के लिए पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। इस मैच में गेंदबाज ने चार ओवर में 36 रन खर्चते हुए 1 विकेट हासिल किया था।