Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने एक बड़ा फैसला लिया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी अपने सभी होम लेग के मैचों की टिकट ब्रिकी को ऑनलाइन करने की योजना बना रही है। फ्रेंचाइजी का यह फैसला फैंस की सुविधा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते समय में ऑफलाइन टिकट काउंटर पर काफी भीड़ के साथ लंबी-लंबी लाइन भी देखने को मिली हैं। जिसकी वजह से कई बार मैचों की टिकट फैंस को नहीं मिलती है। साथ ही ज्यादा भीड़ होने की वजह से ना सिर्फ फैंस को परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि भीड़ को काबू करना भी प्रशासन के लिए एक सिरदर्द बन जाता है।
ऑनलाइन टिकट बेचेगी सीएसके
बता दें कि चेन्नई सुपर के आईपीएल 2024 के मैचों के लिए टिकट बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव करने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ऐसी खबरें हैं कि आईपीएल 2024 के लिए फ्रेंचाइजी टिकट बिक्री के लिए थर्ड पार्टी कंपनी से मैच टिकट बेचने के लिए साझेदारी कर सकती है। तो वहीं इस बात की संभावना अधिक है कि चेन्नई सुपर किंग्स की मैचों की टिकट फैंस पेटीएम इनसाइडर पर खरीद सकते हैं।
Regarding Chennai IPL tickets. All tickets will be sold only online this season on PayTm insider and there won’t be any over the counter sales. Dates to be revealed later.
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) March 11, 2024
दूसरी ओर, आपको आईपीएल के बारे में बताएं तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मई में होने वाले लोकसभ चुनाव के चलते आईपीएल के पहले फेज की ही घोषणा की है। इस फेज में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा फैंस इस दौरान होने वाले मैचों की टिकट्स आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा पेटीएम इनसाइडर और बुकमायशो जैसे प्लेटफाॅर्म से बुक कर पाएंगे।