Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में तमिलनाडु में आए Cyclone Michaung के बाद की गंभीर स्थिति को लेकर बड़ा खुलासा किया। रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि उनके इलाके में 30 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती हुई है और बाढ़ के आने के बाद दिन-प्रतिदिन सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें, Cyclone Michaung के कुछ दिनों बाद चेन्नई में काफी बाढ़ आई है और भारी बारिश की वजह से वहां का जल स्तर खतरे के स्तर तक बढ़ गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाढ़ की वजह से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक डूबने और करंट लगने की 10 घटनाएं सामने आई है। राज्य में राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF और NDRF को तैनात किया गया है।
रविचंद्रन अश्विन इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वो अपने-अपने घर में ही रहे। बहुत ज्यादा ही जरूरी हो तो ही घर के बाहर निकले। रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा कि, ‘मेरे इलाके में 30 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और यहां बिजली नहीं आई है। मुझे लगता है कि ऐसा ही चेन्नई के बाकी जगहों में भी होगा। नहीं पता है कि अब हमारे पास क्या विकल्प बचे हैं।’
यह रहा रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:
No power in my locality for
more than 30 hours too. Guess thats the case in many places.Not Sure what options we have 🙏#ChennaiFloods https://t.co/gWArpwH3KI
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 5, 2023
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस शानदार टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहा है।
यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन को रिटेन किया है। रविचंद्रन अश्विन का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उनको एक बार फिर से अपनी टीम में जगह दी है। रविचंद्रन अश्विन भी इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और वो आगामी सीजन में एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।