Ibrahim Zadran (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। कप्तान बाबर आजम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 92 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की है। अफगानिस्तान की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
गुरबाज के अलावा इस मैच में इब्राहिम जादरान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 113 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। उन्होंने पहले गुरबाज के साथ पहले विकेट के लिए 130 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की और उसके बाद इब्राहिम जादरान ने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।
अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 283 रनों की है जरूरत
इब्राहिम जादरान का विकेट इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने झटका। हसन अली ने इस पूरे मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। फिलहाल अफगानिस्तान इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब अगर पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो उन्हें लगातार अंतराल में विकेट गिराने होंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर है। अब उनकी निगाहें इस मैच को जीतने पर होगी।