Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई महीनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस टेस्ट मैच में विराट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा। यह रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरा करने का।
विराट कोहली अभी तक अपने करियर में 591 पारियों में 53.35 की औसत से 26942 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 58 रन बनाते ही वह 27 हजार रन का आंकड़ा पार कर लेंगे और अपने आयडल सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें, सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 623 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार से 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है
बता दें कि, विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार से 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब उनकी नजरें सबसे तेज 27 हजार रन पूरा करने पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली इस वक्त चौथे पायदान पर हैं। इस लिस्ट के टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं और उनके बाद कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों का नाम है।
इस लिस्ट में टॉप पर बैठे सचिन (34357) को पछाड़ने के लिए कोहली को काफी मेहनत करनी होगी, लेकिन संगाकार (28016) और पोंटिंग (27483) को वो इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। रिंकी पोंटिंग से आगे निकलने के लिए विराट कोहली को 542 तो कुमार संगाकार को 1075 रनों की जरूरत है।
गौरतलब है कि, विराट कोहली टी-20 से तो रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस साल कोई और वनडे मुकाबले होने नहीं है। ऐसे में टेस्ट मैचों के जरिए ही विराट कोहली की नजरें इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ही घर में 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोहली की नजरें इन 10 टेस्ट की 20 पारियों में ही कमाल करने पर होगी।