(Image Credit- Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो विरोधियों की नाक में दम कर देते हैं। वहीं मैच से पहले सभी खिलाड़ी नेट्स में कड़ा अभ्यास भी करते हैं, अब इसी नेट सेशन के बीच से एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैदान पर नुकसान कर दिया है।
अपना पहला मैच जीत चुकी है चेन्नई की टीम
जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर जीत की कहानी लिखी थी। इस मैच में CSK टीम ने MI को मात दी थी, वहीं अब इस टीम का अगला मैच RCB से होगा और ये मैच 28 तारीख को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाना है। जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह है और अभी से ये मैच सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है।
चेन्नई टीम का ये खिलाड़ी नेट सेशन में नुकसान पर नुकसान कर रहा है
*RCB के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इन दिनों CSK टीम कर रही है नेट्स में कड़ी तैयारी।
*इस दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कर दिया बल्लेबाजी करते हुए एक छोटा सा नुकसान।
*दुबे ने एक शानदार शॉट के जरिए स्टेडियम में लगा एक पोस्टर फाड़ दिया था।
*जिसके बाद कैमरे के आगे अपनी हंसी दिखाते हुए नजर आया ये धाकड़ ऑलराउंडर।
ये वीडियो तो देखना बनता है चेन्नई टीम का
विराट और दुबे की तस्वीर काफी प्यारी है
पिछले सीजन कैसा रहा था इस टीम का प्रदर्शन?
IPL 2024 में चेन्नई टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम के आखिरी लीग मैच पर आकर प्लेऑफ की गणित अटक गई थी। जिससे बाद CSK टीम को अपना आखिरी लीग में RCB के खिलाफ जीतना था प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए, चेन्नई टीम ये करने में असफल रही थी और टीम का सफर लीग स्टेज पर आकर खत्म हो गया था। वहीं इस हार के बाद धोनी काफी ज्यादा गुस्सा थे और वो खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए थे।