Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
विराट कोहली को टीम इंडिया का “चेज मास्टर” का टैग मिला हुआ है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली अपनी भूमिका को पूरी तरह निभा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर कोहली का एक खास वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में विराट ने कई चीजों को लेकर खुलकर बात की है।
अपने दिल की बात बताई विराट कोहली ने
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में विराट ने कहा कि- मुझे ये खेल खेलना और बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है, जब तक बल्लेबाजी करने का मजा है तो बाकी चीजें अपना ध्यान रख लेंगी। अपना सिर झुका कर चलो और भगवान का शुक्रिया अदा करो, जो टीम को चाहिए वो काम करते चलो। आगे कोहली बोले- अब मैं मेरे करियर के उस पड़ाव पर हूं जहां खेल के लिए उत्साहित रहना, टीम के लिए ऐसे मैच में कड़ी मेहनत करने का और परिस्थितियों के अनुसार खेलने का काम है। वहीं जब ये सभी चीजें साथ में आती है, तो काफी अच्छा लगता है। जब टीम विक्ट्री होती है तो काफी अच्छा लगता है, हार्दिक और केएल ने कमाल का खेल दिखाया। हमारे लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन काउंट होता है।
विराट कोहली का ये स्पेशल वीडियो आया है सामने
ये वीडियो भी हद से ज्यादा वायरल हुआ था
पाकिस्तान के खिलाफ भी चेज मास्टर ने किया था कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी हराया था, इस दौरान भी टीम इंडिया टारगेट चेज कर रही थी। ऐसे में पाक टीम के खिलाफ विराट ने दमदार पारी खेली थी और शानदार शतक अपने नाम किया था।
अब सिर्फ 2 ही प्रारूप खेलते हैं टीम इंडिया से विराट कोहली
*विराट कोहली टीम इंडिया से अब खेलते हैं सिर्फ दो ही प्रारूप।
*2024 में विराट ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ा बड़ा फैसला लिया था।
*टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने टी20 इंटरनेशनल से ले लिया था संन्यास।
*रोहित शर्मा और सर जडेजा भी कर चुके हैं इस प्रारूप को अलविदा।