Inzamam Ul Haq. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने डायरेक्टर मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाल ही में इंजमाम को मुख्य सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि वह आर्थर और ब्रैडबर्न को पाकिस्तान टीम के साथ बनाए रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा है कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। दरअसल आर्थर को इस साल ही अप्रैल में पाक टीम का निदेशक चुना गया था, जबकि ब्रैडबर्न को इस साल मई में मुख्य कोच बनाया गया था। वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि इन दोनों के कार्यकाल को सीमित किया जा सकता है क्योंकि क्रिकेट तकनीकी समिति में इंजमाम और मिस्बाह उल हक भी होंगे।
लेकिन पीसीबी सूत्रों को मानें तो इंजमाम ने इन दोनों को बनाए रखने के लिए बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ और तकनीकी समिति के अध्यक्ष मिस्बाह को मनाने को लेकर बातचीत की है। सूत्रों का कहना है कि, वह इंजमाम थे जिन्होंने मिकी आर्थर और यहां तक कि ब्रैडबर्न के बारे में पॉजिटिव रिव्यू दिया है। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
पहले भी मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं- इंजमाम उल हक
बता दें इंजमाम उल हक ने कहा है कि, पहले भी मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं और मिकी के साथ अच्छी समझ बन चुकी है। एशिया कप और विश्व कप आने वाले हैं और फिर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा हमारे लिए आने वाले दिनों में एक चुनौती होने वाला है।
इंजमाम उल हक ने कहा है कि, मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में पिछली बार की तुलना में बेहतर काम करना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे पास बाबर आजम के कप्तान के रूप में मजबूत खिलाड़ियों का एक ग्रुप है और अगर हम सकारात्मक रूप से खेलना जारी रखते हैं, जैसा कि हमने हाल ही में श्रीलंका में किया था तो हम बेहतर कर सकते हैं। हमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ना है। इतना ही नहीं पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी आर्थर और ब्रैडबर्न के पक्ष में हामी भरी थी।
यहां पढ़ें: महाकाल मंदिर से है वेंकटेश अय्यर का खास कनेक्शन, मौका मिलते ही पहुंच जाते हैं महादेव के पास