Virat Kohli (Pic Source-Twitter
कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह बताया गया था कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होने वाला है। हालांकि, बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, क्योंकि सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप टीम पर कोई फैसला नहीं किया है।
इस बीच, भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के श्रीकांत भी इस खबर को सुनकर हैरान थे कि, कोहली आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है और इसे ‘अफवाह फैलाने वाले’ करार दिया। 1983 वर्ल्ड कप विनर ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए कहा कि उनको उसी तरह सम्मानित मिलना चाहिए जैसे 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद सचिन तेंदुलकर को मिला था।
विराट कोहली को लेकर के श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में के श्रीकांत ने कहा कि, “आपको एक ऐसे आदमी की जरूरत है जो बस वहां रह सके। भारत को उस शीट एंकर की जरूरत है, चाहे वह टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे विश्व कप। विराट कोहली के बिना भारतीय टीम नहीं चल सकती। हमें विराट कोहली की 100 प्रतिशत जरूरत है।’ मेरा अब भी मानना है कि विराट कोहली को उसी तरह सम्मानित किया जाना चाहिए जैसे 2011 में सचिन तेंदुलकर को मिला था। भारतीय टीम को विराट के लिए विश्व कप जीतना चाहिए। यह विराट कोहली के लिए बहुत अच्छी बात होगी।”
बता दें कि, कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप रन स्कोरर थे। उसके बाद बाद, कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी सीनियर प्लेयर को खेल के सबसे छोटे प्रारूप से ब्रेक दिया गया था, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान सीरीज में अपनी वापसी की। हालांकि विराट अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
आगामी आईपीएल कोहली के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि वह लगभग दो महीने बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे। अगर विराट को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आपको बता दें कि विराट ‘आरसीबी अनबॉक्स’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं, जो 19 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है।