Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन खेलते हुए नजर नहीं आए है। बता दें, पिछले काफी समय से भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए नहीं देखा गया है।
ईशान किशन को आखिरी बार भारतीय टीम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में शामिल किया गया था। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेले थे लेकिन अपनी बल्लेबाजी से युवा खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। ईशान किशन को ना तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया और ना ही दक्षिण अफ्रीका दौरे में।
तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों अब ईशान किशन को राष्ट्रीय टीम में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। यही नहीं किशन की जगह बाकी युवा खिलाड़ियों को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तब इसी को लेकर वरिष्ठ खेल पत्रिकार अभिषेक त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया है। अभिषेक त्रिपाठी ने हाल ही में क्रिकेट ज्ञान पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ईशान किशन अब 1 साल तक भारतीय टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
यह रही वीडियो:
https://t.co/NpSoPO3Sxy
टीम मैनेजमेंट कर रहा है Ishan Kishan का काम तमाम, @cricketgyann पर हुआ धमाकेदार खुलासा@rajeevmish @abhishereporter #IshanKishan #BCCI #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli #IPL2024 #cricketnews #cricketupdates #Cricketgyan
— Cricket Gyan (@cricketgyann) February 10, 2024
अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि, ‘ईशान किशन के साथ एशिया कप तक चीज़ें काफी अच्छी चल रही थी लेकिन उसके बाद एकदम से टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है जो उससे पहले NCA में अपनी चोट से उभर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन को कुछ मौके दिए गए लेकिन जैसे ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ बीसीसीआई ने ईशान किशन को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है यह मुझे भी नहीं पता है लेकिन युवा खिलाड़ी के साथ सही नहीं हुआ।
हाल ही में मेरी मुलाकात बीसीसीआई के एक अधिकारी से हुई थी जिन्होंने मुझसे यह कहा कि ईशान किशन अब 1 साल तक भारतीय टीम में वापसी नहीं करेंगे। मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि आखिर क्यों ईशान किशन को मौका ना देकर बाकी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है जैसे केएस भरत और जितेश शर्मा। केएल राहुल आपके इंग्लैंड दौरे में विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद थे लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही टीम में शामिल करेंगे। केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में अभी तक दो टेस्ट में खिलाया गया है।
ईशान किशन ने एक बड़ी गलती यह की कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए मना कर दिया। अब इसके अलावा उन्हें अगर अच्छा प्रदर्शन करना है और भारतीय टीम में वापसी करनी है तो आईपीएल में ही अपना दम दिखाना होगा। ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी के लिए अपने आपको उपलब्ध करना चाहिए था।’