(Image Credit- Instagram)
हर दिन के साथ IPL 2024 का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, अभी तक हुए ज्यादातर मैच रोमांचक रहे हैं और कुछ का फैसला आखिरी ओवर में भी हुआ है। इस बीच अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी होली का भी जमकर जश्न मना रहे हैं, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
आज IPL 2024 में किसके बीच होगा मैच?
वहीं होली के मौके पर IPL 2024 में सिर्फ 1 ही मैच खेला जाएगा, ये मैच RCB और पंजाब के बीच बैंगलोर के मैदान पर होगा। एक ओर RCB टीम को अपने पहले मैच में CSK से मात मिली थी, तो पंजाब टीम ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया था और पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को हराया था। ऐसे में आज दोनों टीम का फिर से फोकस जीत पर होगा और मुकाबला कड़ा होगा।
IPL 2024 भी होली के रंग में रंग चुका है पूरी तरह
*IPL 2024 के बीच सभी टीमों के खिलाड़ियों ने लिए जमकर होली के मजे।
*जहां RR के स्पिनर युजी चहल और ध्रुव जुरेल ने लगाया होटल में एक-दूसरे को रंग।
*वहीं दिल्ली के खेमे ने जमकर खोली होली, हर खिलाड़ी हुआ पार्टी में शामिल।
*अब टीम के होली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं तेजी से वायरल।
दिल्ली टीम के कप्तान पंत का होली खेलते हुए वीडियो
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
युजी चहल ने भी खास अंदाज में मनाया होली का दिन
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
जल्द जारी होगा IPL 2024 का बचा हुआ शेड्यूल
लोकसभा चुनावों के कारण IPL 2024 का अभी तक पूरी शेड्यूल सामने नहीं आया है, जहां अभी तक सिर्फ 21 मैचों का ही शेड्यूल आया है। इस बीच लोक सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है, ऐसे में IPL के बचे हुए मैचों का शेड्यूल भी जल्द आने की उम्मीद है। इस बार के IPL में धोनी बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं और Ruturaj टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो MI टीम की कप्तानी हार्दिक कर रहे है और रोहित बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।