ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
8 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का भी सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले के टिकट 10 मिनट के अंदर ही बिक गए।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तरह इस मैच के लिए भी तमाम लोगों ने टिकट बुक कर लिए हैं।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी
इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है और भारतीय टीम इस शानदार टूर्नामेंट को भी जीतना चाहेगी। उन्हें इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है। ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो इस समय वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज खेल रही है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ उन्हीं के घर में वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन देखने लायक होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी इस टूर्नामेंट में हल्के में लेना गलत होगा क्योंकि उन्होंने ICC के हर टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अब देखना यह है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस बेहतरीन टूर्नामेंट को कौनसी टीम अपने नाम करती है। भारत को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।