Sanju Samson (Image Credit-Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ जो पारी Sanju Samson ने खेली थी, उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। जहां टी20 इंटरनेशनल में संजू ने जो शतक जड़ा है, उससे उनके करियर को एक नई दिशा मिली है। वहीं अब अपने घर पहुंचने के बाद बल्लेबाज ने इंंस्टा स्टोरी के जरिए अपने नाम की बात सभी के साथ शेयर की है।
कैसी रही थी Sanju Samson की ये शानदार पारी?
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू ने शुरूआत में ही तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए थे, फिर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। संजू ने अपनी पारी में कुल 47 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए थे, साथ ही इस दौरान उन्होंने 11 चौके अलावा 8 छक्के जड़े थे।
घर पहुंचने पर Sanju Samson ने लगाई एक इंस्टा स्टोरी
*Trivandrum पहुंंचने के बाद Sanju Samson ने शेयर की एक इंस्टा स्टोरी।
*जिसमें उन्होंने सभी के संदेश और बधाईयों के लिए शुक्रिया अदा किया है।
*आप लोगों की दुओं के बिना ये नहीं हो सकता था, Super Blessed लग रहा है- संजू।
*साथ ही इस संदेश के सबसे टॉप पर उन्होंने लिखा था- BACK HOME।
अपनी पारी को लेकर क्या बोले थे संजू ?
वहीं मैच के बाद संजू ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें SKY ने उनसे सवाल किए थे और इस दौरान बल्लेबाज ने अपनी पारी को लेकर बात की थी। संजू ने कहा था कि- मैं काफी खुश हूं और पारी को शब्दों में नहीं बता सकता अभी और ये मेरे लिए इमोशनल पल है। आगे संजू ने कहा था कि- सबका अपना-अपना टाइम होता है, मैं अपना काम करता गया और खुश हूं की आप (SKY) उस समय मेरे साथ मौजूद थे। वीडियो में सूर्यकुमार ने कहा कि- ये पारी देखकर मुझे काफी मजा आया और ये सबसे शानदार पारियों में से एक पारी थी।
एक नजर दोनों खिलाड़ियों के इंटरव्यू पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)