BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ग्लैमर की चपेट में आ गए हैं रिंकू सिंह, अब टशनबाजी में रहते हैं सबसे आगे

#image_title

Rinku Singh (Image Credit-Instagram)

IPL 2023 के दौरान रिंकू सिंह ने जो 5 छक्के लगातार मारे थे, उन्हें आज तक कई नहीं भूला है। इस बल्लेबाज ने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया था की, सीधे उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। जैसे-जैसे रिंकू का करियर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बल्लेबाज में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही कुछ बड़ा बदलाव सोशल मीडिया पर बल्लेबाज ने खुद दिखाया है।

रिंकू सिंह ने किसे मारे थे 5 लगातार छक्के?

इस साल IPL में गुजरात टीम एक मुकाबले में कोलकाता को हराने वाली थी, लेकिन फिर आखिरी ओवर में KKR के लिए रिंकू सिंह ने जीत की जिम्मेदारी को संभाला था। उसके बाद की कहानी ने रिंकू के पूरे करियर को पलटकर रख दिया था, जहां इस बल्लेबाज ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर KKR को मुकाबला जीताया था और उसके बाद टीम के मालिक SRK ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की थी।

हवा लग चुकी है अब रिंकू सिंह को भी

*सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं रिंकू सिंह।
*इसी कड़ी में नए हेयरकट में बल्लेबाज की कुछ तस्वीरें आई हैं।
*सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है रिंकू को नया लुक।
*वहीं इस लुक टीम इंडिया का ये खिलाड़ी दिख रहा है काफी कूल।

रिंकू सिंह का नया अवतार आप भी देख लो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

घरेलू क्रिकेट में भी जमकर चला है इस खिलाड़ी का बल्ला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

टीम इंडिया के साथ लगातार टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे रिंकू

जी हां, रिंकू सिंह को बोर्ड अब एक टी20 के विशेष बल्लेबाज के तौर पर देख रही है, जहां इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू टी20 प्रारूप में किया था। बुमराह की कप्तानी में बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज खेली थी, उसके बाद वो टीम के साथ एशियन गेम्स खेलने गए थे और गोल्ड मे़डल अपने नाम किया था। ऐसे में साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू को तैयार किया जा रहा है और दिग्गज उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version