Glenn Phillips And Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 52 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतरीन जीत हासिल की। बता दें SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासेन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण ही हैदराबाद इस मुकाबले को जीतने में सफल रही।
वहीं इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेली। बता दें उन्होंने 7 गेंद का सामना कर 25 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 1 चौके शामिल हैं। ग्लेन फिलिप्स की शानदार पारी की तारीफ भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने की।
मुझे लगता है फिलिप्स के वो 7 रन 75 रनों के बराबर था- हरभजन सिंह
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, ग्लेन फिलिप्स ने जो पारी खेली वो 7 गेंदों पर 25 रनों की थी। इस पारी ने मुकाबले में बड़ा अंतर डाला। मुझे लगता है यह 75 रनों के बराबर था। उन्होंने अपनी टीम को गेम में वापस आने का मौका दिया। वे तीन छक्के बहुत महत्वपूर्ण समय पर आए।
इसके साथ ही उन्होंने अब्दुल समद की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने (अब्दुल समद) ने अंतिम गेंद पर कोई गलती नहीं की। संदीप शर्मा ने नो बॉल डाले और समद ने उस गेंद पर छक्के लगाकर अपने टीम के हीरो बन गए। वहीं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी।
हरभजन सिंह ने कहा कि, सबसे ज्यादा निराशा युजवेंद्र चहल को होगी क्योंकि उन्होंने चार विकेट लिए। अगर चार विकेट चटकाने के बाद भी आपकी टीम नहीं जीत पाती तो फिर इसे भुला पाना मुश्किल होता है। बता दें दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दरअसल इस मुकाबले में पहले राजस्थान का पलड़ा भारी रहा लेकिन संदीप शर्मा के एक नो बॉल के कारण हैदराबाद ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।