BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, BCCI के साथ डील हुई पक्की

गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच BCCI के साथ डील हुई पक्की

गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच BCCI के साथ डील हुई पक्की

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन दिनों जोर-शोर से टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश कर रही है। हेड कोच के पद के लिए आवेदन करने की समयसीमा (27 मई) समाप्त हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, हेड कोच बनने की रेस में इस वक्त गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। बता दें कि, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा।

गंभीर ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में बतौर मेंटोर काम किया है। वह 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर रहे और LSG प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। वहीं, गंभीर 17वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने और केकेआर ने आईपीएल 2024 चैंपियन बनाकर 10 साल का खिताबी सूखा समाप्त किया। केकेआर के तीसरी ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच लंबी बातचीत हुई थी।

गौतम गंभीर ही बनेंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बड़े दावेदार हैं। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बेहद करीब एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया कि गंभीर की डील पक्की हो चुकी है। अभी तक घोषणा इसलिए नहीं हुई क्योंकि दोनों पक्षों के बीच कुछ चीजों को लेकर बातचीत चल रही है।

बता दें कि, गौतम गंभीर  टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी ही कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ”आवेदन की समयसीमा खत्म हो गई है। यह ठीक है लेकिन बोर्ड फैसला लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है।

इस समय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त है। इसके बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और एनसीए से कोई सीनियर कोच टीम के साथ जा सकता है। ऐसे में बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है।” नए हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा, जो एक जुलाई 2024 से शुरू होगा।

Exit mobile version