Gautam Gambhir. (Image Source: GG Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विवादों से गहरा नाता है, और सांसद आए दिन अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
आपको बता दें, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने तीखे बयानों और सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर देते हैं। इस बीच, 2011 वर्ल्ड कप विजेता ने हाल ही में X पर फैंस के लिए प्रश्नोत्तर सेशन आयोजित किया था, और इस दौरान एक फैन ने पूर्व क्रिकेटर से पूछ ही लिया कि वह इस तरह के ‘विवादास्पद बयान’ क्यों देते हैं।
इन विवादों से किसे फायदा होता है?- Gautam Gambhir
जिस पर गंभीर का जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक X यूजर ने Q&A सेशन के दौरान पूछा: “आप हमेशा इतने विवादित बयान क्यों देते हैं? #AskGG।” जिसका जवाब गंभीर ने अपने बेबाक अंदाज में दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने संक्षिप्त में अपनी बात रखते हुए कहा: “मैं वही चीज कहता हूं, जो मैं महसूस करता हूं। आपको सोचना चाहिए कि इन विवादों से किसे फायदा होता है!” अब यह पोस्ट पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
I say what I feel. You should think who benefits from the controversies! https://t.co/Y1PFn2dzsM
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 29, 2023
यहां पढ़िए: युवराज सिंह और गौतम गंभीर को नहीं लगता भारत जीत पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024; चुनी अपनी पसंदीदा टीमें
जानिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए GG की राय
इस बीच, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी टीमों को झटका दे सकती है और भारत को भी हरा सकती है, खासकर उन परिस्थितियों में जहां यह मेगा इवेंट खेला जाएगा।
आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में USA और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। गंभीर का यह भी मानना है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी, जैसा कि कंगारू अब तक करते आ रहे हैं। इस दौरान गंभीर ने टीम इंडिया को न तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पसंदीदा टीमों में चुना और ना ही उनकी जीत की संभावनाओं पर बात की।