
Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)
पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में गौतम गंभीर ने सारा क्रेडिट चुरा लिया था। मनोज तिवारी का मानना है कि इन दोनों ही सीजन में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन क्रेडिट सिर्फ गौतम गंभीर को ही मिला।
मनोज तिवारी के इस बयान के बाद एक और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नितीश राणा ने गौतम गंभीर को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है। भले ही नीतीश राणा ने मनोज तिवारी का नाम अपने पोस्ट पर ना लिया हो लेकिन उनका ट्वीट पूर्व खिलाड़ी की तरफ ही इशारा कर रहा था।
नितीश राणा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘आलोचना फैक्ट पर की जानी चाहिए ना ही व्यक्तिगत मामलों पर। अभी तक मैं जिन भी लोगों से मिला हूं गौतम भैया सबसे सेल्फलेस खिलाड़ी हैं। उन्हें हमेशा ही दूसरों का सपोर्ट करते हुए देखा गया है और प्रदर्शन को PR की जरूरत नहीं होती है। ट्रॉफी खुद इसको लेकर बातें बोल जाती हैं।’
न्यूज18 के मुताबिक, मनोज तिवारी ने गंभीर को लेकर कहा था कि, ‘गौतम गंभीर ने अकेले अपने दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत नहीं दिलाई थी। इसमें सभी लोगों का प्रदर्शन साथ में रहा था। सुनील नारायण, जैक कालिस और मैंने सबने इसमें अहम योगदान दिया था। लेकिन क्रेडिट कौन ले गया?’
यह रहा नितीश राणा का ट्वीट:
Criticism should be based on facts not personal insecurities. Gauti bhaiyya is one of the most selfless players I’ve ever met. He shoulders responsibility in times of distress like no other. Performance doesn’t need any PR. The trophies speak for themselves.
— Nitish Rana (@NitishRana_27) January 9, 2025
बता दें कि, हाल ही में गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
हालांकि अब टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग लेना है। यही नहीं आगामी टूर्नामेंट से पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है। यह देखना बेहद जरूरी होगा की टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में इन दोनों ही इवेंट्स में कैसा प्रदर्शन करती है? गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:- हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

