
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा कदम उठा लिया है। वह अगले घरेलू क्रिकेट सीजन में मुंबई की जगह गोवा के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मेल कर दिया है। MCA को लिखे लेटर में जायसवाल ने अपने फैसले के पीछे “करियर” और “व्यक्तिगत परिस्थितियों” को कारण बताया।
23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल पहले खिलाड़ी नहीं है जो मुंबई टीम का साथ छोड़कर गोवा से खेलना चाहते हैं। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ चुके हैं। यशस्वी के जब से मुंबई टीम छोड़ने की खबर आई है, तब से बवाल मचा हुआ है। इस बीच, अब खुद युवा बल्लेबाज ने आगे आकर उस कारण का खुलासा किया कि क्यों उन्होंने मुंबई टीम छोड़ने का फैसला लिया।
मैं गोवा के लिए खेलूंगा- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में बताया कि मुंबई टीम छोड़ने का फैसला बहुत कठिन था और वह अपने करियर में आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के आभारी है। जायसवाल ने यह भी बताया कि गोवा ने उन्हें कप्तानी भी ऑफर की है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने बताया,
“यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं। इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं, और मैं जीवन भर MCA का आभारी रहूंगा। गोवा ने मुझे एक नया मौका दिया है और उन्होंने मुझे लीडरशिप रोल ऑफर किया है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। यह एक (महत्वपूर्ण) मौका था जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।