BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘गेंद पर अंगूठे का नाखून चलाते हुए देख सकते हैं’ रस्टी थेरॉन ने PAK vs USA मैच के दौरान हारिस रउफ पर बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगाया

United States vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान ने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत एक खराब तरीके से की है। बाबर एंड कंपनी को अपने पहले मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी ओर, इस मैच के बाद यूएसए के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थेराॅन (Rusty Theron) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ पर बड़े ही संगीन आरोप लगाए हैं। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर ने हारिस पर मैच के दौरान बाॅल टेंपरिंग के संगीन आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि गेंद के ऊपरी भाग को हारिस अपने नाखून से खुरचते हुए नजर आए हैं।

रस्टी थेराॅन ने इसको लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट के माध्यम से कहा- आईसीसी क्या हम सिर्फ दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान बदली हुई नई गेंद के साथ कुछ नहीं भी नहीं कर रहा है? उस गेंद को रिवर्स कराने के लिए जो दो ओवर पहली बदली गई थी, उसके टाॅप पर हारिस अपने अंगूठे का नाखून चलाते हुए देखे जा सकते हैं।

देखें रस्टी थेराॅन की ये सोशल मीडिया पोस्ट

@ICC are we just going to pretend Pakistan aren’t scratching the hell out of this freshly changed ball? Reversing the ball that’s just been changed 2 overs ago? You can literally see Harris Rauf running his thumb nail over the ball at the top of his mark. @usacricket #PakvsUSA

— Rusty Theron (@RustyTheron) June 6, 2024

यूएसए ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में दर्ज की जीत

पाकिस्तान और यूएसए के बीच डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो यूएसए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 44 और शादाब खान ने 40 रनों की पारी खेली, तो यूएसए की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो Nosthush Kenjige ने 3 विकेट हासिल किए, तो Saurabh Netravalkar को 2 विकेट मिले। इसके अलावा अली खान व जसदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जब यूएसए इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने भी 20 ओवरों की समाप्ति पर 159 रन बना लिए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन इसके बाद यूएसए ने सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।

Exit mobile version