Wriddhiman Saha (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुछ खिलाड़ी अचानक गायब हुए हैं, जिसमें से एक नाम Wriddhiman Saha का भी है। जहां साहा को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम के साथ नहीं रखा गया है, वहीं जब वो टीम से बाहर हुए तो काफी विवाद भी सामने आया था। लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है और साहा लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने में लगे हुए हैं।
गुजरात टीम में बने रहेंगे Wriddhiman Saha
भले ही Wriddhiman Saha को टीम इंडिया से अब मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन ये खिलाड़ी IPL लगातार खेल रहा है। इस साल IPL में साहा ने गुजरात टीम से दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी पर टीम ने भरोसा जताया है। जहां हाल ही में गुजरात टीम ने साहा को रिटेन किया है, वहीं IPL में साहा बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल करते हैं और उन्होंने इस साल लगभग सारे मैच खेले थे।
Wriddhiman Saha में आज भी वो बात है
*Tripura से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं अब Wriddhiman Saha।
*साहा ने विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ा एक वीडियो किया शेयर।
*इंस्टा वीडियो में इस खिलाड़ी ने विकेटों के पीछे पकड़ा है शानदार कैच।
*आज भी पहले की तरह है साहा की शानदार फिटनेस।
ये वीडियो पोस्ट किया है Wriddhiman Saha ने
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)
टीम इंडिया को याद कर इमोशनल हुए था ये खिलाड़ी
साहा टीम इंडिया से लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते थे लगातार, वहीं उन्होंने भारतीय टीम से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। ऐसे में इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेसे 2 साल हो गए हैं, वहीं 2 साल होते ही साहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था और अपने आखिरी टेस्ट मैच को याद कर ये खिलाड़ी काफी इमोशनल भी हो गया था। साथ ही अब साहा की टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी और वो आपको घरेलू क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आने वाले हैं।
साहा का इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)