Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से IPL 2024 में Sanju Samson आपको राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर टीम और फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच RR टीम ने कप्तान संजू की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इस खिलाड़ी का गजब रूप निकलकर सामने आया है।
RR टीम में शामिल हुआ नया खिलाड़ी
दूसरी Sanju Samson की कप्तानी वाली राजस्थान टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसे लेकर टीम ने स्पेशल वीडियो भी शेयर किया है। दरअसल, निजी कारणों के चलते Adam Zampa ने IPL 2024 ना खेलने का फैसला किया है, ऐसे में अब इस स्पिनर की जगह टीम में Tanush Kotian को चुना गया है। Kotian अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई से खेलते हैं और उन्होंने हाल ही में हुई रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था अपनी टीम के लिए। अब देखना अहम होगा की इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका मिलेगा या नहीं।
ये कौनसा शौक लग गया है Sanju Samson को?
*RR टीम ने सोशल मीडिया पर अपने कप्तान की एक तस्वीर शेयर की है।
*जहां इस तस्वीर में Sanju Samson का काफी ज्यादा अलग अवतार दिखा।
*सोने की चैन पहनकर संजू का लुक किसी गुंडे जैसा लग रहा है इस तस्वीर में।
*किसी ऐड शूट से ली गई है संजू की ये तस्वीर, फैन्स के बीच हुई वायरल।
Sanju Samson का ऐसा अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
Tanush Kotian का स्पेशल वीडियो टीम के साथ जुड़ने के बाद
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है RR टीम
वहीं अब RR टीम काफी ज्यादा बदल चुकी है, जहां ये टीम अब स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है। जहां टीम के पास स्पिनर युजी चहल और आर अश्विन है, तो बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे स्टार बल्लेबाज है। तेज गेंदबाजी में टीम के पास बोल्ट जैसा बड़ा नाम है, जो कभी भी खेल को पलट सकता है। वैसे इस टीम ने साल 2022 का फाइनल खेला था, लेकिन टीम को गुजरात के खिलाफ हार मिली थी और साल 2023 में RR टीम ने टूर्नामेंट 5वें स्थान पर खत्म किया था।