Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने वनडे डेब्यू में पाकिस्तान टीम हवा टाइट कर दी थी, बस उस मुकाबले के बाद आज तक कभी भी भुवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन धीरे-धीरे इस खिलाड़ी की कहानी में बड़े-बड़े बदलाव आने लगे है, जो गेंदबाज टीम का सबसे प्रमुख हथियार हुआ करता था आज उसे टीम इंडिया से खेले 1 साल होने वाले वाले। ऐसे में शायद अब खुद भुवी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं।
धीरे-धीरे किया गया इस खिलाड़ी को टीम से दूर
कमाल का एक्शन और गेंद को स्विंग कराने की कला के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार को धीरे-धीरे टीम इंडिया से दूर किया गया है, जहां पहले वो टेस्ट टीम से अचानक बाहर हुए और 2018 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उसके बाद भुवी ने 2022 के जनवरी में आखिरी वनडे खेला और साल 2022 के आखिर में वो टी-20 टीम के साथ नजर आए थे।
भुवनेश्वर कुमार अब परिवार के साथ जी रहे हैं साधारण जिंदगी
*भुवनेश्वर कुमार ने इस साल नहीं खेला है एक भी इंटरनेशनल मैच।
*ऐसे में भुवी ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।
*वाइफ और बेटी के साथ कुछ तस्वीरें की थी तेज गेंदबाज ने शेयर।
*जहां इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहा था ये खिलाड़ी।
परिवार के साथ भुवनेश्वर कुमार की तस्वीरें
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
कुछ दिनों पहले भी एक पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
वर्ल्ड कप टीम से गायब रहेंगे कुछ प्रमुख नाम
दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में 50 दिन बाकी है, ऐसे में टीम इंडिया को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही है। इन खबरों में पर भरोसा किया जाए तो, इस मेगा इवेंट की टीम में भुवी, शिखर धवन और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुना जाएगा। साथ ही इन तीनों ही खिलाड़ियों ने इस साल टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है और ये तीनों ही अपनी-अपनी टीमों से IPL खेलते हुए नजर आए थे बस।