Deepak Chahar (Image Credit-Instagram)
तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी स्विंग के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर काफी ज्यादा ब्रेक लगाया है। जिसके चलते दीपक टीम इंडिया की तरफ से कई मेगा टूर्नामेंट और प्रमुख सीरीज नहीं खेल पाए हैं, वहीं अब ये तेज गेंदबाज भारतीय टीम में वापसी करना चाहता है। जिसके लिए दीपक एक ऑलराउंडर के तौर पर काम कर रहे हैं और ये उन्होंने साबित भी कर दिया है।
टीम इंडिया से खेले 1 साल होने वाला है
जी हां, रफ्तार के सौदागर दीपक चाहर को टीम इंडिया से खेले 1 साल होने वाला है, जिसका कारण भी चोट ही है। तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2022 के दिसंबर महीने में खेला था, ये वनडे मुकाबला था जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला था गया था। साथ ही दीपक ने भारतीय टीम से आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्हें मौका ही नहीं मिला।
दीपक चाहर बन चुके हैं शानदार बल्लेबाज
*विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर चला दीपक चाहर का बल्ला।
*दीपक ने बल्लेबाजी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए 66 रन।
*ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं दीपक।
*IPL में CSK और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान से खेलते हैं दीपक चाहर।
कुछ ऐसा रहा दीपक चाहर का बल्ले से प्रदर्शन
A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चला था बल्ला
A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)
भाई राहुल चाहर ने भी इसी मैच में किया कमाल
दूसरी ओर दीपक चाहर के भाई यानी की राहुल चाहर ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में कमाल किया, जहां राहुल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं राहुल चाहर को भी टीम इंडिया से खेले पूरे 2 साल हो गए हैं, आखिरी बार राहुल भारतीय टीम की तरफ से साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे। बस उसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई थी, ऐसे में वो लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL में खुद को साबित कर रहे हैं।