Dunith Wellalge (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन इस समय टीम बहुत ही खराब स्थिति में है।
श्रीलंका का पहला विकेट 125 रन पर गिरा था और इस समय टीम ने अपने 6 विकेट मात्र 184 रन पर गंवा दिए हैं। टीम के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेलालागे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। श्रीलंका टीम को उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो सका।
श्रीलंका की पारी के 35वें ओवर में टीम को 6वां झटका लगा। यह ओवर मिचेल स्टार्क फेक रहे थे। जैसे ही स्टार्क ने गेंद फेंकी दुनिथ वेलालागे ने उसे हल्के हाथों से खेला और तुरंत रन के लिए भाग गए। हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और श्रीलंकाई खिलाड़ी को रनआउट किया।
श्रीलंका टीम काफी खराब स्थिति में
बता दें, श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर मैच जीतना है तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाने की बेहद जरूरत है लेकिन इस समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए।
उनके अलावा पाथुम निस्संका ने 67 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज श्रीलंका की ओर से बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शुरुआत तो काफी खराब की थी लेकिन अब उन्होंने मैच में वापसी कर ली है। फिलहाल देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?