Ind vs Aus Third t20 (Pic Source-Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी है।
फिलहाल भारत इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में है और उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया है। बता दें, मार्कस स्टोइनिस ने दूसरे टी-20 मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन तीसरे टी-20 मैच में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
मार्कस स्टोइनिस ने तीसरे टी-20 मैच में 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रनों की पारी खेली। उनका विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया। अक्षर पटेल की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर गई। इस गेंद को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा।
यही नहीं रवि बिश्नोई ने इसके बाद टिम डेविड को भी उनकी पहली गेंद पर आउट कर दिया। टिम डेविड तीसरे टी-20 मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी खराब स्थिति में
बता दें, अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल भारत तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पूरी तरह से हावी है।
ऑस्ट्रेलिया को अब यहां से आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी वरना वो यह मैच हार जाएंगे। भारत के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 2-0 से आगे है। अगर भारत इस तीसरे टी-20 को जीत जाता है तो वो सीरीज को अपने नाम कर लेगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी खराब स्थिति में है।