Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
धीरे-धीरे स्टार खिलाड़ी अब अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़े रहे हैं, जहां इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है। इस बार सिराज अपनी नई आईपीएल टीम के साथ नजर आएंगे, अब तेज गेंदबाज की इसी नई टीम ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सिराज का निराला अंदाज देखने को मिला है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हद से ज्यादा नाराज थे मोहम्मद सिराज के फैन्स
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज का भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ था, बुमराह के चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे और उसके बाद भी सिराज को नहीं चुना गया था। ये देख सिराज के फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा थे, लेकिन टीम इंडिया की लगातार जीत देख फैन्स कुछ समय के बाद सब कुछ भूल गए थे।
क्या गजब की एंट्री ली है मोहम्मद सिराज ने
*मोहम्मद सिराज की नई IPL टीम गुजरात टाइटंस ने नया वीडियो शेयर किया है।
*जहां इस वीडियो में सिराज स्कूटी चलाते हुए ट्रेनिंग कैंप में एंट्री ले रहे हैं।
*जिसके बाद तेज गेंदबाज मिला अपने साथी खिलाड़ियों और मैथ्यू वेड भी से।
*वहीं सिराज की एंट्री आई फैन्स को काफी पसंद, वीडियो हुआ वायरल।
मोहम्मद सिराज का ये वीडियो आप लोग भी देखो
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
कई और खिलाड़ी भी जुड़ गए हैं अपनी-अपनी टीमों से
दूसरी ओर आईपीएल 2025 को लेकर लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहां खिलाड़ी कैंप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के तुरंत बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत लौट आए हैं, ऐसे में हार्दिक पांड्या और सर जडेजा ने अपनी-अपनी आईपीएल टीमों को ज्वाइन भी कर लिया है जिसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। वैसे इस बार लीग का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसके पहले मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा।