Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना कुछ दिनों पहले ही टूटा है, इसी हार से ध्यान हटाने के लिए हार्दिक पांड्या के IPL Trade का एक खेल चला था। जिसे लेकर बार-बार हां और ना हो रही थी, इसी कारण से ये ऑलराउंडर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा था। लेकिन फिर आखिरी में हार्दिक अपनी पुरानी टीम यानी की मुंबई में लौट आए और उन्होंने गुजरात टीम का बीच में साथ छोड़ दिया।
गुजरात का मिला युवा कप्तान
हार्दिक पांड्या ने 2 सीजन गुजरात टीम की कप्तानी की थी, ऐसे में उनके टीम से जाते ही नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया गया था। जहां GT टीम ने युवा और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, साथ ही गिल भी इस नई चुनौती के लिए काफी उत्साहित हैं। गिल को गुजरात टीम ने ड्राफ्ट किया था, उसके बाद से इस खिलाड़ी ने खुद को साबित भी किया और इस साल लीग में सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए।
अरे क्रिकेट में नहीं, टशनबाजी में आगे हैं हार्दिक पांड्या
*सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने एक नया पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट की नई तस्वीरों में हार्दिक नजर आ रहे हैं क्रुणाल के साथ में।
*साथ ही इन तस्वीरों में दोनों भाई दिख रहे हैं काफी ज्यादा टशन में।
*लेकिन फैन्स ने ऑलराउंडर को GT छोड़ने पर कर किया Troll
हार्दिक पांड्या ने भाई के साथ ये तस्वीर की पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
मुंबई टीम में आने के बाद ऑलराउंडर की खुशी
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
MI टीम ने आगे का सोचकर लिया है इस खिलाड़ी को
हार्दिक ने गुजरात का कप्तान रहते हुए टीम को डेब्यू सीजन में ही खिताब जितवाया था, साथ ही इस बार भी GT टीम फाइनल में थी। लेकिन धोनी के खिलाफ गुजरात की एक ना चली, दूसरी ओर पांड्या की कप्तानी की सभी ने तारीफ की थी। जिसे देखते हुए मुंबई टीम ने इस खिलाड़ी की वापसी कराई है, साथ ही रोहित की उम्र को देखते हुए ये टीम भी नए कप्तान की तलाश में है और ये तलाश हार्दिक पर खत्म हो सकती है।