Image Credit- Instagram
IPL 2024 में इस समय RR टीम के पास खास रिकॉर्ड है, वो रिकॉर्ड ये है कि इस सीजन में टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा। जहां टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और चारों को अपने नाम किया है, ऐसे में आज टीम का 5वां मैच है। जिसे लेकर संजू के खिलाड़ियों ने दमदार तैयारी की है, खासकर बल्लेबाजों ने अपना पूरा दम दिखाया है।
GT लगातार 2 मैच हारकर आ रही है
दूसरी ओर आज RR टीम के सामने गिल की गुजरात टीम होगी, एक तरफ राजस्थान टीम विजय रथ पर सवार है। तो दूसरी ओर गुजरात टीम के हाल खराब है, जहां GT टीम ने लीग में कुल 5 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को 2 में जीत को 3 में हार मिली है। साथ ही टीम अपने 2 लगातार मैच हारकर जयपुर पहुंची। ऐसे में GT की पूरी टीम इस समय प्रेशर में है और राजस्थान टीम लगातार जीत के साथ शानदार लय में हैं। जिसे देखते हुए जयपुर में होने वाला ये मैच जोरदार होगा और कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा, साथ ही 4 जीत के साथ इस समय राजस्थान की टीम अंक तालिका के नंबर एक स्थान पर है।
RR टीम के बल्लेबाजों का तूफान आएगा जयुपर में
*आज RR टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी गिल की गुजरात टीम।
*मैच के लिए राजस्थान टीम के बल्लेबाजों ने की है नेट्स में खास तैयारी।
*जोस बटलर से लेकर हेटमायर ने लगाए अभ्यास के दौरान लंबे छक्के।
*बल्लेबाज बटलर ने तो RCB के खिलाफ ठोका था एक शानदार शतक।
बटलर आज के मैच में भी बवाल मचाने वाले हैं
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
RR टीम के एक और बल्लेबाज की तैयारी
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
आज के मैच के लिए कुछ इस प्रकार हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश याादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।