
(Image Credit-Instagram)
गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए RCB को उन्हीं के घर में मात दी है, जिसके बाद गिल की टीम उत्साह से लबरेज है। वहीं टीम के जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शुभमन गिल सहित टीम के बाकी खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नजर आए और वो वीडियो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है।
हार के बाद अंक तालिका में नीचे आई RCB टीम
गुजरात के खिलाफ हुए मैच से पहले RCB टीम लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका के टॉप पर थी, लेकिन सीजन की पहली हार मिलने के बाद ये टीम नीचे आ गई। जहां गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद RCB टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर गई है, तो नंबर एक पर पंजाब टीम पहुंच गई है और दूसरे पर दिल्ली टीम कायम है। वहीं अभी तक आईपीएल के इस सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स और टीम को काफी ज्यादा निराश किया है।
जीत के बाद गुजरात टीम का जश्न देखने लायक था
*RCB को मात देने के बाद गुजरात टीम के खिलाड़ियों ने होटल में मनाया जश्न।
*इस दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मज सिराज ने काटा था केक।
*मौज-मस्ती के बीच गिल ने गेंदबाज को देख बोला- मोहम्मद सिराज ऑफिशियल।
*साथ ही इस जश्न के बीच शुभमन गिल और बटलर के बीच देखने को मिली पक्की दोस्ती।
GT टीम के जश्न वाले वीडियो पर पर डालते हैं नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
एक नजर डालते हैं टीम की इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
अभी तक कैसा रहा है गुजरात टीम का प्रदर्शन?
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ ही ये टीम इस सीजन में प्रदर्शन भी दमदार कर रही है। IPL 2025 में GT टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत मिली है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या ये टीम इस साल प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।