Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर निशाना साधा है। बता दें, पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने यह बयान दिया था कि जिन भी लोगों ने गाजा में अपनी जान गंवानी पड़ी है उनको मैं यह जीत समर्पित करता हूं।
इसी को लेकर पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि अगली बार अपनी जीत इंसानियत को समर्पित कीजिएगा। उन्होंने अपने ‘X’ अकाउंट पर लिखा कि, ‘अगली बार अपनी जीत इंसानियत को समर्पित कीजिएगा। सर्वशक्तिमान कभी भी क्रूरता का समर्थन नहीं करता है।’
Next time dedicate your victory to humanity. The almighty never supports cruelty. #IndvsPak
Next time dedicate your victory to humanity. The almighty never supports cruelty. #IndvsPak
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 15, 2023
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 15, 2023
बता दें, इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास में करीब 8-9 दिनों से जंग छिड़ी हुई है। हमास आम लोगों पर भी हमलावर रहा, इससे भड़की हुई इजरायली सेना ने गाजा पट्टी इलाके पर बमबारी शुरू कर दी। यहां तक कि गाजा में बिजली-पानी और खाने तक की आपूर्ति बंद हो चुकी। ये वो इलाका है, जो साल 2007 से हमास के कब्जे में है। यही वजह है कि कई लोगों को यहां पर अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से 131 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान नहीं जीत दर्ज कर पाई
पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में 49 रन बनाए। अभी तक पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
अब उन्हें अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में हार झेली है।