BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

गस एटकिंसन के काफी बड़े फैन है स्टुअर्ट ब्रॉड, खुद पूर्व खिलाड़ी ने किया यह बड़ा खुलासा

#image_title

Stuart Broad and Gus Atkinson (Pic Source-Twitter)

8 सितंबर को खेले गए चार मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि इंग्लैंड की ओर से इस मैच में युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया। बता दें, गस एटकिंसन को उनकी डेब्यू कैप दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दी। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड टीम हडल के दौरान बहुत ही अच्छी स्पीच दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: ‘एशिया में भारत के लिए पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है- शोएब अख्तर का बड़ा बयान

इंग्लैंड क्रिकेट ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोला कि, ‘ मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा लेकिन मुझे यहां बुलाने के लिए जोस और Motty का शुक्रिया। यह सच में हमेशा ही काफी स्पेशल होता है कि पूर्व खिलाड़ी टीम हडल के दौरान आ रहे हैं। मैंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की इंग्लैंड टीम को एक फैन और एक सपोर्टर की तरह हमेशा देखा है। टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी फैंस को एंटरटेन भी किया है।’

A touching message from Broady on a special afternoon for Gus Atkinson 🥰

🎙️ @StuartBroad8#EnglandCricket #ENGvNZ pic.twitter.com/0Lb856EaKj

— England Cricket (@englandcricket) September 8, 2023

स्टुअर्ट ब्रॉड ने गस एटकिंसन की जमकर प्रशंसा की

पूर्व खिलाड़ी ने युवा गेंदबाज गस एटकिंसन की जमकर प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि, ‘गस एटकिंसन मेरे पास कैप नंबर 270 है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत रूप से मैं आपको नहीं जानता हूं, हम लोग कभी भी नहीं मिले हैं लेकिन मैं आपको काफी समय से गेंदबाजी करते हुए देख रहा हूंं। काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं आपको इंग्लैंड टीम की वनडे कैप दे रहा हूं।’

बता दें, गस एटकिंसन का अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू इतना अच्छा नहीं रहा। एक तरफ इंग्लैंड टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में करारी हार मिली वहीं दूसरी ओर गस एटकिंसन इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर पाए। गस एटकिंसन ने इस मैच में 7 ओवर में 47 रन दिए और एक विकेट भी अपने नाम नहीं किया।

Exit mobile version