BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

गजब! साल 2024 का आखिरी दिन और साल 2025 का पहला दिन Suryakumar Yadav ने फिटनेस को दिया

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

जैसे-जैसे Suryakumar Yadav ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता हासिल की, वैसे-वैसे वो फिटनेस में भी सुधार करने लगे। ऐसे में अब SKY की फिटनेस काफी कमाल की हो गई है, जिसे लेकर वो कड़ी मेहनत भी करते हैं। जिसका नजारा बल्लेबाज की इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है और ये इंस्टा स्टोरी फैन्स को भी पसंद आ रही है।

Suryakumar Yadav ने कप्तानी में खुद को साबित कर दिखाया

जी हां, साल 2024 में Suryakumar Yadav टी20 प्रारूप के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए थे, रोहित के बाद। ऐसे में SKY ने खुद की कप्तानी को मैदान पर साबित किया, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार सीरीज पर सीरीज जीती और इस दौरान उच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी बना। अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में SKY की कप्तानी कैसी रहती है, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी और फिर वनडे सीरीज खेलेगी।

Suryakumar Yadav और उनका फिटनेस से ये प्रेम…

*बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर दो नई तस्वीरें शेयर की है।
*पहली तस्वीर 31 दिसंबर की है, ये तस्वीर बल्लेबाज ने दौड़ लगाने के बाद शेयर की।
*तो दूसरी तस्वीर 1 जनवरी की है, जहां SKY इस तस्वीर में GYM में नजर आ रहे हैं।
*ऐसे में साल का आगाज सूर्यकुमार यादव ने कड़ी मेहनत के साथ किया है।

आप भी देखो Suryakumar Yadav की इंस्टा स्टोरी

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

खास रील वीडियो भी शेयर की थी SKY ने

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक खास रील वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने साल 2024 का शानदार सफर दिखाया था। इस रील वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के कैच से लेकर परिवार के साथ वाले पलों को SKY ने शेयर किया, साथ ही उन्होंने एक काफी लंबा कैप्शन लिया। इस रील में उनकी टी20 सीरीज जीतने की तस्वीरें भी शामिल थी और IPL से जुड़ा एक वीडियो भी डाला है। साथ ही रील वीडियो पर हजारों कमेंट्स के अलावा लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं।

सूर्यकुमार की ये रील वीडियो आपको पसंद आएगाी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

Exit mobile version