एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम घोषणा हो चुकी है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। तो वहीं जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। लेकिन संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।
जबकि शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसको लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई। हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम का चयन जरूरतों के हिसाब से किया गया है।
पिछले संस्करण में भारत सुपर-4 स्टेज से हुआ था बाहर
बहरहाल, टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत खिताब जीतने से चूक गया था, क्योंकि सुपर-4 स्टेज में वह तीन में से सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सका था। इस कारण वह फाइनल में जगह नहीं बना सका था। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
हालांकि, फिर भी भारत ने अभी तक सबसे अधिक (7 बार) एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी और कप्तान कभी भी एशिया कप नहीं जीता है। यहां तक कि वह वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी नहीं रहे हैं।
तो क्या इस बार भी इतिहास खुद को दोहराएगा या यह फैक्ट बदलेगा। राहुल द्रविड़ इस वक्त भारतीय टीम के हेड कोच हैं। उनके नेतृत्व में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें- अगर कोई नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो ये Virat Kohli की गलती नहीं हैं- आकाश चोपड़ा