

मोहम्मद सिराज के लिए आज की तारीख यानी की 13 मार्च काफी खास है, जहां आज सिराज का जन्मदिन है। ऐसे में इस खास मौके पर उनकी नई आईपीएल टीम यानी की गुजरात टाइटंस ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने सिराज को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है।
RCB टीम मैनेजमेंट से काफी निराश थे फैन्स
सालों से सिराज RCB टीम के साथ आईपीएल खेल रहे थे, ऐसे में फैन्स विराट और सिराज को साथ खेलता देख काफी खुश होते थे। लेकिन काफी समय से ये ही फैन्स इस टीम के मैनेजमेंट से खुश नहीं है, जिसका कारण है सिराज। दरअसल, पहले इस टीम ने सिराज को रिलीज कर दिया था, उसके बाद टीम ने मेगा ऑक्शन में भी गेंदबाज को वापस नहीं खरीदा था। ये सब देख सिराज और टीम के फैन्स काफी निराश हो गए थे और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला था, ऐसे में अब देखना होगा कि इस नए सीजन में तेज गेंदबाज सिराज आरसीबी के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं ।
गुजरात टाइटंस टीम ने शेयर किया “सिराज स्पेशल” वीडियो
*मोहम्मद सिराज के जन्मदिन पर गुजरात टाइटंस ने खास वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ियों ने और सपोर्ट स्टाफ ने किया है सिराज को विश।
*सभी ने दिया सिराज को संदेश और किया उन्हीं की तरह siuuuu वाला जेस्चर।
*विकेट लेने के बाद मैदान पर रोनाल्डो की तरह जश्न मनाता है ये गेंदबाज।
सिराज के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है ये वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
22 गज पर कड़ी मेहनत कर रहा है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
ये टीम एक बार जीत चुकी है खिताब
जी हां, गुजरात टाइटंस टीम एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जहां इस टीम ने लीग में डेब्यू करते ही साल 2022 में खिताब जीता था। वहीं उस समय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, जो अब मुंबई टीम के कप्तान हैं। ऐसे में देखना अहम होगा की इस साल टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है नए खिलाड़ी के ग्रुप के साथ में।