Rinku Singh (Photo Source: X)
मैदान पर बल्लेबाज Rinku Singh की तेजी देखने लायक होती है, फिर चाहे वो रन लेते हुए हो या फिर Fielding के दौरान हो। ये खिलाड़ी काफी कम गलती करता है, जिसका इनाम एक बार फिर से रिंकू को मिला है। इससे जुड़ा टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रिंकू की नौटंकी देखने को मिल रही है और इस बार खास मेडल टीम से जुड़े नए सदस्य ने दिया है।
कौन-कौन था Fielder of the Series की रेस में?
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बारिश ने बार-बार खलल डाला था, जिसके चलते खिलाड़ियों के लिए Fielding करना आसान नहीं था। वहीं इस दौरान Fielder of the Series का मेडल हासिल करने की रेस में 3 युवा खिलाड़ी शामिल थे, पहला नाम रियान पराग का था तो दूसरा नाम रवि बिश्नोई का था और तीसरा नाम Rinku Singh का था। साथ की Fielding कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम मे खिलाड़ी की तारीफ करते हुए स्पीच दी, उन्होंने कहा कि जो बैक टू बैक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने तेजी दिखाई है वो काफी शानदार थी और सभी ने इन मुश्किल मैदानों पर Fielding से गेम बदलने में योगदान दिया। वहीं Ryan ten Doeschate ने बोला था कि- दूसरे टी20 मैच में मुश्किल परिस्थितियां थी और इसे पार करने वाले खिलाड़ी को ही मेडल मिला है।
Fielder of the Series का मेडल और Rinku Singh की नौटंकी…
*Ryan ten Doeschate ने दिया रिंकू सिंह को Fielder of the Series का मेडल।
*श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Rinku Singh ने पकड़े थे कुल 5 शानदार कैच।
*मेडल मिलते ही अलग-अलग पोज देने लगे रिंकू, God’s Plan वाली लाइन भी बोली।
*वहीं Zimbabwe के खिलाफ भी रिंकू ने Fielder of the Series का मेडल जीता था।
Rinku Singh को मेडल मिलने वाला वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
22 गज पर रिंकू की गेंदबाजी देख हर कोई हैरान था
When in need, call @rinkusingh235 🤙
Game-changing over 🤩🔥#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/aGjQNXamFp
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
टीम इंडिया ने किया लंका का सूपड़ा साफ
जी हां, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरज 3-0 से अपने नाम की, वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला आखिरी वाला रहा। जो मैच सुपर ओवर तक गया और टीम इंडिया ने उसमें भी जीत की कहानी लिख दी, अब दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित सहित बाकी के खिलाड़ियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।