BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

खेल और फिटनेस में विराट कोहली को टक्कर देते थे Manish Pandey, फिर अचानक डूब गया इंटरनेशनल करियर

खेल और फिटनेस में विराट कोहली को टक्कर देते थे Manish Pandey फिर अचानक डूब गया इंटरनेशनल करियर

खेल और फिटनेस में विराट कोहली को टक्कर देते थे Manish Pandey फिर अचानक डूब गया इंटरनेशनल करियर

Manish Pandey (Image Credit- Instagram)

Manish Pandey का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी अचानक ही टीम इंडिया से छुट्टी हुई थी। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मनीष का सफर टीम इंडिया के साथ काफी लंबा रहेगा, लेकिन कुछ खराब पारियाों के बाद पांडे का भारतीय टीम के साथ सफर खत्म हो गया।

सुपर फिट खिलाड़ियों में नाम आता है Manish Pandey का

जी हां, 22 गज पर तूफानी बल्लेबाजी करने के अलावा Manish Pandey फिटनेस के मामले में भी काफी आगे रहते हैं, जहां ये खिलाड़ी एक समय पर अपने Super Fit बॉडी के लिए मशहूर था। साथ ही YO-YO टेस्ट के समय भी बल्लेबाजज मनीष पांडे ने विराट कोहली को टक्कर दी थी, लेकिन उनकी फिटनेस ज्यादा दिन काम नहीं आई और बल्लेबाजी में फ्लॉप रहना उनको भारी पड़ गया।

अचानक ही टीम इंडिया से Manish Pandey की छुट्टी कर दी गई थी

*लगातार फ्लॉप होने के कारण Manish Pandey हुए थे टीम इंडिया से बाहर।
*घरेलू क्रिकेट और IPL में भी रहे फेल, इसलिए नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी।
*34 साल के हो चुके हैं पांडे, अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है।
*विराट कोहली से होती थी मनीष की तुलना, साथ ही Fielding में दिखाते थे तेजी।

इस साल KKR टीम का हिस्सा थे Manish Pandey

View this post on Instagram

A post shared by Manish Pandey 🇮🇳 (@manishpandeyinsta)

जल्द ही ये खिलाड़ी फिर से 22 गज पर नजर आएगा

मनीष पांडे को भले ही टीम इंडिया से मौका ना मिलता हो, उसे बाद भी ये स्टाइलिश बल्लेबाज लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता रहता है। जहां पांडे अब आपको Maharaja Trophy ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे, इस टूर्मामेंट में ये खिलाड़ी Hubli Tigers टीम का कप्तान है। वैसे मनीष ने टीम इंडिया से 29 वनडे मैच और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, साथ ही उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भारतीय टीम से साल 2021 में खेला था और आखिरी टी20 मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दूसरी ओर इस साल KKR टीम से मनीष को सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए थे।

कैच पकड़ने के मामले में सुपरमैन बन जाता था ये खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Manish Pandey 🇮🇳 (@manishpandeyinsta)

Exit mobile version