Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, वहीं बोर्ड के साथ पंगा लेना इस खिलाड़ी को काफी महंगा पड़ा था। दूसरी ओर ईशान किशन ने इस पूरे मामले को लेकर बयान भी देते हुए दुख जताया है, इस बीच युवा खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है और ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
एक बड़ी अपडेट आई है Ishan Kishan को लेकर
Ishan Kishan को लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोला गया था, लेकिन उन्होंने ये बात नहीं मानी थी और फिर टीम इंडिया से उनकी छुट्टी होने के साथ-साथ उनके हाथ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी चला गया था। वहीं अब इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, इस खबर के तहत ईशान किशन अपनी घरेलू टीम झारखंड से आगामी घरेलू सत्र में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और वो अपनी टीम की कप्तानी करने के प्रबल दावेदार भी हैं।
आपको मिलाते हैं ‘कोच’ Ishan Kishan से
*Ishan Kishan का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
*वीडियो में बल्ला हाथ में लिए एक बच्चे के साथ नजर आ रहा है ये बल्लेबाज।
*इस दौरान ईशान इस बच्चे को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए नजर आए वीडियो में।
*वहीं फैन्स को इस खिलाड़ी का ये अवतार आ रहा है अब काफी ज्यादा ही पसंद।
Ishan Kishan का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
A post shared by Sports Tak (@sportstakofficial)
कुछ दिनों पहले एक क्यूट पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
कितने मुकाबले खेले हैं अभी तक टीम इंडिया से?
ईशान किशन ने टीम इंडिया से साल 2021 में डेब्यू किया था, जिसके बाद उनको लगातार मौके मिले लेकिन फिर अचानक वो ज्यादातर बैंच पर बैठे हुए नजर आए। दूसरी ओर ये खिलाड़ी टीम इंडिया से अभी तक 2 टेस्ट मैच के अलावा 27 वनडे मैच और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। साथ ही अपने पक्के दोस्त शुभमन गिल की तरह ईशान ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया था, चे कारनामा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था। उसके बाद भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी था, लेकिन उसके बाद भी उनको मौके मिलने बंद हो गए।