
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पटरी से उतर गया है, जहां इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। इस बीच चहल ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है, जिसके जरिए वो कुछ साबित करने में लगे हैं और कुछ देर बाद उन्होंने वो इंस्टा स्टोरी डिलीट भी कर दी थी।
ना टी20 में मौका मिल रहा है और ना ही वनडे टीम में
जी हां, Yuzvendra Chahal के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद से हो गए है, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल साल 2023 में खेला था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए चहल का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चहल भारतीय का हिस्सा नहीं हैं।
Yuzvendra Chahal ऐसी इंस्टा स्टोरी क्यों लगा रहे हैं?
*इंस्टा स्टोरी पर स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal ने एक तस्वीर शेयर की।
*तस्वीर मैदान की है, जिसमें वो विकेट लेने के बाद ऊपर की ओर इशारा कर रहे हैं।
*इस तस्वीर के जरिए शायद वो कुछ दिखाने का प्रयास कर रहे थे फैन्स को।
*लेकिन कुछ ही देर बाद चहल ने इस इंस्टा स्टोरी को डिलीट भी कर दिया था।
एक नजर Yuzvendra Chahal की इंस्टा स्टोरी पर
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
पंजाब टीम के कैंप में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए थे चहल
इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने युजी चहल को अपने नाम किया था, जहां इस टीम ने स्पिनर को 18 करोड़ में खरीदा था। दूसरी ओर IPL 2025 के लिए पंजाब टीम अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है, जिसे लेकर कैंप का भी आयोजन हुआ था। जिसमें युजी चहल भी पहुंचे थे, इस दौरान वो नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए और फिटनेस पर काम करते हुए दिखे। इससे पहले चहल राजस्थान टीम से खेल रहे थे और उनका प्रदर्शन भी सुपर हिट था, लेकिन उसके बाद भी RR टीम ने युजी को रिटेन नहीं किया। दूसरी ओर इस बार पंजाब टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे, जिन्हें टीम ने 26 करोड़े से ज्यादा की रकम में खरीदा था और वो टीम के 17वें कप्तान हैं।
पंजाब टीम के कैंप से युजी चहल की तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)