Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

खुद को चोटिल करने से बाल-बाल बचे डेविड वाॅर्नर, BBL मैच के दौरान टूटा खिलाड़ी का बल्ला, देखें वायरल वीडियो 

खुद को चोटिल करने से बाल-बाल बचे डेविड वाॅर्नर, BBL मैच के दौरान टूटा खिलाड़ी का बल्ला, देखें वायरल वीडियो 

खुद को चोटिल करने से बाल-बाल बचे डेविड वाॅर्नर, BBL मैच के दौरान टूटा खिलाड़ी का बल्ला, देखें वायरल वीडियो 

David Warner (Image Credit- Twitter X)

जारी बिग बैश लीग 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वाॅर्नर (David Warner) का एक मैच के दौरान बल्ला टूट गया है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का 29वां मैच आज 10 जनवरी को बेलिरिव ओवल में होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला गया।

इस मैच में सिडनी थंडर की पारी के दौरान हरिकेंस के कप्तान नाथन एलिस के खिलाफ वाॅर्नर ने सामने की ओर एक शाॅट खेला। तो वहीं जैसे ही खिलाड़ी ने यह शाॅट खेला, तो उनका बैट टूट गया, और टूटा हुआ बैट का भाग वाॅर्नर के सिर पर लगा। साथ ही जैसे ही यह घटना मैदान पर घटी, तो इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें किस तरह टूटा डेविड वाॅर्नर का बैट

वाॅर्नर की शानदार पारी पर टिम डेविड ने फेरा पानी

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो होबार्ट हरिकेंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। थंडर टीम के लिए सिर्फ डेविड वाॅर्नर ही 66 गेंदों में 88 रनों की कप्तानी पारी खेल पाए।

लेकिन बाकी खिलाड़ी एक के बाद लगातार आउट होते जा रहे थे। हालांकि, अंत में वाॅर्नर को विकेटकीपर सैम बिलिंग्स से 28 रनों का योगदान मिला, जिसकी वजह से थंडर हरिकेंस के सामने एक सम्मानजनक स्कोर रखने में कामयाब रही।

लेकिन वाॅर्नर की इस पारी पर टिम डेविड की शानदार पारी ने पानी फेर दिया। सिडनी थंडर से मिले 165 रनों का पीछा करते हुए टिम ने हरिकेंस के लिए 38 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68* रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली। 28 वर्षीय खिलाड़ी की इस तूफानी पारी के दम पर हरिकेंस ने यह टारगेट 16.5 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version