
(Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से 22 गज पर धोनी की बल्लेबाजी की धूम नजर आने वाली है, जहां जल्द ही माही IPL में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने माही का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुद का खेल छोड़कर किसी और भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस दौरान बाकी के खिलाड़ी भी इस वीडियो में नजर आए हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे धोनी
जी हां, धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल होने वाले हैं, जिसके बाद वो नियमों के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ी हो गए थे। ऐसे में चेन्नई टीम ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया, जिसे लिए टीम ने कुल 4 करोड़ की रकम इस दिग्गज खिलाड़ी को दी है। ऐसे में देखना अहम होगा की इस साल धोनी अपने बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं, साल 2024 में तो उनका बल्ला जमकर चला था और चोटिल होने के बाद भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था।
खिलाड़ी होने के अलावा कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं धोनी
*चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने सोशल मीडिया पर काफी खास वीडियो शेयर किया है।
*वीडियो में धोनी नेट सेशन के बीच साथी खिलाड़ियों से एक-एक कर बात करते दिखे।
*इस दौरान माही गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजो को अहम टिप्स देने में लगे हुए थे।
*वहीं साथी खिलाड़ी भी धोनी की बातों को काफी ज्यादा ध्यान से सुन रहे थे।
धोनी अलग ही अवतार में नजर आए वीडियो में
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
अपने खास के साथ भी नजर आए धोनी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
आईपीएल के हर मैच के बाद खिलाड़ी आते हैं माही के पास
जी हां, आईपीएल में जब भी चेन्नई टीम का मैच होता है, तो इस मैच के खत्म होने के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ी धोनी से बात करने जरूर आते हैं। ये खिलाड़ी माही से टिप्स लेते हुए नजर आ जाते हैं, साथ ही धोनी भी आराम से सभी से बात करते हैं और इस दौरान युवा खिलाड़ियों के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के अलावा उनको ऑटोग्राफ भी देते हैं।