Akshay Kumar And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
हाल ही में शिखर धवन के बेटे यानी की जोरावर का जन्मदिन था, जहां इस खास मौके पर बल्लेबाज ने एक स्पेशल और इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जो सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर वायरल हुआ था, साथ ही इस पोस्ट को देख फैन्स को धवन पर दया भी आई थी। वहीं अब ये पोस्ट बॉलीवुड के गलियारों तक भी जा पहुंचा है और इससे जुड़ी एक इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
ऐसा क्या पोस्ट कर दिया था शिखर धवन ने?
दरअसल, शिखर धवन का बेटा जोरावर उनकी एक्स वाइफ आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है, साथ ही धवन 1 साल से अपने बेटे से मुलाकात भी नहीं कर पाए हैं। इसी को लेकर धवन ने वीडियो कॉल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, बेटे के जन्मदिन के मौके पर कैप्शन में बताया था कि 3 महीने से उनकी बेटे बात नहीं हुई है और उनको हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं इस पोस्ट ने एक बार के लिए सभी को इमोशनल कर दिया था और फैन्स ने गब्बर का पूरा साथ दिया था।
शिखर धवन का दर्द समझते हैं खिलाड़ी कुमार
*शिखर धवन के बेटे वाले पोस्ट को अक्षय कुमार ने इंस्टा स्टोरी पर लगाया।
*इस पोस्ट के ऊपर लिखा अक्षय कुमार ने गब्बर के लिए खास संदेश।
*खिलाड़ी कुमार ने लिखा- धवन एक बाप होने के नाते में तुम्हारा दर्द जानता हूं।
*दुआ करता हूं जल्द ही तुम अपने बेटे से मिलो- अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार की ये इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है शिखर धवन के किए
ये था गब्बर का वो वायरल हुआ सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
अब कब नजर आएंगे मैदान पर?
दूसरी ओर शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान पर IPL 2024 के दौरान नजर आएंगे, जहां वो पंजाब टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। इस साल भी उन्होंने पंजाब टीम की कप्तानी की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। वहीं गब्बर को टीम इंडिया से खेले 1 साल हो गया है और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।