Harbhajan and BCCI (Image Credit- Twitter X)
बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से हार के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में नजर आ रहा है। हाल में ही क्रिकेट बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को लेकर एक नई 10 पाॅइंट्स की गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन में कुछ कड़े फैसले लिए गए हैं।
इन पाॅइंट्स के बारे में आपको बताएं तो टीम गवर्निंग बोर्ड ने अनुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों की शुरुआत की है। इन पाॅइंट्स में अनिवार्य घरेलू क्रिकेट भागीदारी, पारिवारिक यात्रा पर प्रतिबंध, व्यक्तिगत स्टाफ, एक सीरीज के दौरान कमर्शियल एंडोर्समेंट और लगेज अलाउंस शामिल है।
तो वहीं हाल में ही इन पाॅइंट्स पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajn Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। हरभजन का कहना है कि बताए गए ज्यादातर पाॅइंट्स नए नहीं थे।
हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही बीसीसीआई की खिलाड़ियों को लेकर नई गाइडलाइन पर बात करते हुए, हरभजन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- जब मीडिया द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन पर पढ़ रहा था, तो जब मैं आखिरी बार सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट का खिलाड़ी था, तो उसके बाद से इसमें कुछ नया नहीं मिला।
10 में से कम से कम 9 पाॅइंट्स जैसे परिवार के दौरे की अवधि, एक ही होटल में रहना, प्रैक्टिस का समय, लगेज आदि। मेरा सवाल यह है कि यदि ये नियम मेरे समय में थे, तो इसे किसने और कब बदला? इसकी जांच होनी चाहिए।
हरभजन ने आगे कहा- हम असल मुद्दे से भटक रहे हैं। हम इसलिए नहीं हारे, क्योंकि पत्नियां और हमारे साथी दो महीने तक वहां थे। हम इसलिए नहीं हारे क्योंकि किसी ने अलग से यात्रा की। हम इसलिए हारे क्योंकि हमने कई बार बहुत खराब क्रिकेट खेली।
हम घर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बुरी तरह फॉर्म से बाहर हैं। टीम के सिलेबस को लेकर क्या सुधार किए गए? या फिर मैदान के बाहर सिर्फ इन्हीं मसलों पर चर्चा हो रही है।