Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)
Zimbabwe दौरे पर टीम इंडिया से रियान पराग, Dhruv Jurel सहित कई खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है, ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा खास और यादगार बन गई है। इसी कड़ी में जुरेल ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है और सीरीज को लेकर काफी कुछ लिखा है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं Dhruv Jurel
जी हां, Dhruv Jurel का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। दूसरी ओर जुरेल IPL में RR टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में इस सीजन भी उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया था और फिर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। इससे पहले जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी कर चुके हैं टीम इंडिया के लिए।
Dhruv Jurel को हमेशा याद रहेगा Zimbabwe दौरा
*Dhruv Jurel ने Zimbabwe के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पोस्ट किया शेयर।
*जुरेल ने ट्रॉफी के साथ और कैप के अलावा मेडल की तस्वीरें इंस्टा पर की शेयर।
*साथ ही कैप्शन में लिखा- Zimbabwe दौरे पर काफी कुछ सीखने को मिला है।
*फैन्स को ध्रुव का पोस्ट आया काफी पसंद, अभी तक आए कई हजारों कमेंट्स।
ये तस्वीरें शेयर की है Dhruv Jurel ने
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
इस खिलाड़ी ने ये पोस्ट भी किया था शेयर
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
टीम इंडिया सिर्फ एक मैच हारी थी इस सीरीज में
दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए इस दौरे का आगाज अच्छा नहीं हुआ था, जहां Zimbabwe के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला ही मैच हार गई थी। लेकिन फिर इस टीम ने सीरीज में कमाल का कमबैक किया और बाकी के सभी मैच अपने नाम कर लिए। जिसके बाद गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया, वहीं वाशिंगटन सुंदर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। इसके बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी जाएगी।