Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया है और वो वापस मुंबई लौट गए हैं।
अभी तक इसको लेकर कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह ने टीम का साथ छोड़ा है लेकिन अगर भारतीय टीम एशिया कप 2023 के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो बेहतरीन तेज गेंदबाज एक बार फिर से टीम से जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट है और वो भारत कुछ पर्सनल काम की वजह से लौटे हैं। नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग XI में ले सकते है।
भारतीय टीम को अगर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई होना है तो उन्हें नेपाल के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। हालांकि बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया था।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सभी विकेट होकर 266 रन बनाए थे। टीम की ओर से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा था।
भारतीय टीम को नेपाल के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी
बता दें, एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल को पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और दो अंक हासिल किए थे।
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द हो गया था और इसी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। अब भारत और नेपाल में जो भी टीम मैच जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी।