
Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan (Image Credit-Instagram)
जसप्रीत बुमराह सालों से मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं, वहीं IPL 2025 के शुरूआती मैच में बुमराह मैदान पर नजर नहीं आए थे। जिसका कारण था उनका फिट ना होना, लेकिन अब बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं और उनको लेकर MI टीम ने खास वीडियो भी शेयर किया है।
मुंबई इंडियंस टीम में हुई जसप्रीत बुमराह की एंट्री
IPL 2025 के लिए पूरी तरह फिट होकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह, जिसका ऐलान MI टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो के जरिए किया। इस वीडियो में बुमराह की वाइफ संजना गणेशन अपने बेटे को एक खास स्टोरी सुनाती नजर आई है, ये स्टोरी बुमराह की थी। जिसके बाद वीडियो में जसप्रीत बुमराह की एंट्री होती है, जिसमें वो हाथ में गेंद लेते हुए नजर आते हैं MI टीम की जर्सी में। फिर वो एक बड़ी सी शानदार कुर्सी पर बैठते हैं। इस दौरान पीछे संजना गणेशन की स्टोरी चलती रहती है, बेटे को बताती रहती है कि वो Cub कभी हार कभी जीता। आखिर में बोलती है कि वो Cub अब Lion बन चुका है, इस स्टोरी के जरिए वो बुमराह की बात कर रही थी।
जसप्रीत बुमराह को लेकर MI टीम का स्पेशल वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
कब चोट लगी थी जसप्रीत बुमराह को?
इस बार हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन टॉप क्लास रहा था। वहीं इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह की पीठ में चोट लगी थी और उसी के बाद से वो क्रिकेट से दूर हो गए थे, इसी चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे और आईपीएल के शुरूआती मैच से भी बाहर रहे।
MI टीम ने अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है
*मुंबई इंडियंस टीम का IPL 2025 में अभी तक काफी ज्यादा सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा है।
*इस सीजन अभी तक मुंबई टीम ने खेले हैं 4 मैच, तीन में मिली हार और एक में मिली जीत।
*जिसके बाद ये टीम ऐसे प्रदर्शन के कारण अंक तालिका पर सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
*अब मुंबई टीम का अगला मैच 7 अप्रैल को होगा और ये मैच RCB के खिलाफ खेला जाएगा।
अगले मैच की तैयारियों में लगे हैं SKY
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)