Nazmul Hassan Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
Bangladesh Shakib Al Hasan: Asia Cup 2023 अगस्त और सितंबर में Pakistan और Sri Lanka में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। वहीं फिर अक्टबूर-नवंबर में ODI World Cup 2023 India में आयोजित किया जाएगा। लेकिन इन दोनों ही टूर्नामेंट से पहले Bangladesh Cricket Team मुसीबतों से घिरी हुई नजर आ रही है। Bangladesh Cricket के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद Retirement का ऐलान कर दिया था।
लेकिन देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करने के बाद उन्होंने संन्यास वापस लिया था। वहीं Tamim Iqbal इस वक्त चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अब वनडे की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि World Cup से पहले फिट हो सकें। इसी बीच BCB ने टीम के दिग्गज खिलाड़ी Shakib Al Hasan को कप्तानी सौंपने का फैसला ले लिया है।
Shakib Al Hasan बनेंगे Bangladesh के वनडे कप्तान
Bangladesh Cricket Board के अध्यक्ष Nazmul Hassan क मानना है कि तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के कप्तानी छोड़ने के बाद इस वक्त शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ही इस जिम्मेदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड शाकिब अल हसन को दो साल के लिए कप्तानी सौंपना चाहती है। क्योंकि टीम को टूर्नामेंट के दौरान बड़े दबाव के साथ गुजरना होगा और इस काम के लिए एक अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है।
नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए बताया कि कप्तानी को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं की गई है। अगर यह एक सीरीज के बारे में होता तो लिटन दास (Litton Das) (उपकप्तान) पहले चॉइस हैं लेकिन बोर्ड को लंबे समय के बारे में सोचना है।
यह भी पढ़े- अगस्त 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
शाकिल अल हसन (Shakib Al Hasan) को कप्तानी सौंपने के विचार पर बात करते हुए नजमुल हसन ने कहा, ‘शाकिब ही अब स्पष्ट पसंद है लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि वह दो साल तक खेलेंगे? हम यह नहीं जानते और इसलिए हमें उनकी योजना जानने और बोर्ड से बात करने की जरूरत है। द्विपक्षीय सीरीज और वर्ल्ड कप में कप्तानी करना दो अलग-अलग चीजें हैं। और क्या इससे उनकी (लिटन) की बल्लेबाजी प्रभावित होती या नहीं? हमें सब कुछ देखने की जरूरत है। हम बिना जल्दबाजी किए निर्णय लेंगे।’